धरने पर बैठे किसानों के लिए चलाया गया ‘पिज्जा लंगर’ , जलेबी भी आई नजर

इस सवाल पर अब दिलजीत की रिएक्शन सामने आई है। उन्होंने इस तरह सवाल उठाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया। दिलजीत दोसांझ ने एक ट्वीट के जरिए किसानों पर सवाल उठा रहे लोगों की बोलती बंद कर दी। सिंगर ने ट्वीट किया, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब कोई चिंता नहीं थी और जब किसान पिज्जा खा रहा है तो यह खबर बन गई।’

इसमें लंगर का मेन्यू भी बदल रहा है। डोसा, जलेबी से लेकर पिज्जा तक इस लंगर का हिस्सा बन गए हैं। धरने पर बैठे किसानों के लिए ‘पिज्जा लंगर’ भी चलाया जा रहा है।

लेकिन कुछ लोग धरना स्थल पर किसानों के लिए पिज्जा की सुविधा देने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सवालों का सिलसिला सोशल मीडिया तक पहुँच गया है। एक यूजर्स ने लिखा कि ये लोग आंदोलन करने आए हैं या पिकनिक मनाने। इसके बाद कई लोग इस बहस का हिस्सा बन गए।

किसान आंदोलन का लगातार समर्थन कर रहे पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में है। एक्ट्रेस कंगना रणौत से हुई तीखी बहस के बाद दिलजीत हर तरफ छा गए थे। अब एक बार फिर दिलजीत ने ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया है। दरअसल आंदोलन में किसानों के लिए लगातार लंगर चलाया जा रहा है।