UAE और सऊदी अरब की यात्रा पर रवाना हुए जनरल नरवणे क्या मजबूत कर पाएंगे दोनों देशों के सैन्य संबंध ?

आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे छह दिवसीय यात्रा पर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब के लिए रवाना हो गए ताकि रक्षा सहयोग और सुरक्षा संबंधों को मजबूत किया जाए. किसी भी भारतीय आर्मी चीफ का इन दोनों ही खाड़ी देशों का यह पहला दौरा है.

जनरल नरवणे संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दो खाड़ी देशों की यह किसी भी भारतीय सेना प्रमुख की पहली यात्रा है। भारतीय सेना के अनुसार जनरल नरवणे को संयुक्त अरब अमीरात के लैंड फोर्सेज के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने मार्टियर्स प्वाइंट पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

पिछले कुछ वर्षों से मोदी सरकार ने सुरक्षा और रक्षा संबंधों को बढ़ाने खासकर यूएई के साथ, पर जोर दिया है. अलजजीर के साथ बात करते हुए नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैप्पीमोन जैकब ने कहा- आर्मी चीफ नरवणे का यूएई और सऊदी अरब का दौरा सुरक्षा साझीदार का दायरा बढ़ाने के नई दिल्ली की लाइन पर आधारित है.