पैंगोंग झील के पास भारत ने तैनात किए ये खतरनाक कमांडो , देख चीन के छूटे पसीने

पैंगोंग झील में अप्रैल-मई के बाद से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. कई बार दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की वार्ताएं हुई हैं. लेकिन, इसका कोई नतीजा नहीं निकला है. इसी माह की शुरुआत में कमांडर स्तर की बैठक में भी सेनाओं को पीछे हटाने पर चर्चा हुई.

लेकिन, इसका भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. मरीन कमांडो की तैनाती तीनों सेनाओं के एकजुट प्रयास के लिए की गई है. इन कमांडो को जल्दी ही झील में ऑपरेशन के लिए नाव भी प्रदान की जाएगी. इससे मरीन कमांडो को एक्सपोजर भी मिलेगा. उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच इस क्षेत्र में पहले दिन से ही तनाव है. भारतीय थलसेना और वायुसेना यहां तभी से डटी हुई हैं.

भारत और चीन के बीच जारी सीमा गतिरोध के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो (मार्कोस) की तैनाती कर दी है. यहां पहले से वायुसेना के गरुड़ और थल सेना के पैरा कमांडो तैनात हैं.