UP को मिले 18 नए IAS अधिकारी, ड्यूटी ज्वॉइन करने से पहले करना होगा ये काम

मसूरी, उत्तराखण्ड राज्य के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, लबासना में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2019 बैच के 185 IAS अफसरों का ग्रुप अपने अपने राज्यों की ओर निकल पड़ा है।

 

इनमें 58 महिला अधिकारी भी हैं। इन सभी का फील्ड का अनुभव अब तक हुए IAS अधिकारियों से काफी जुदा होगा क्योंकि ये कोविड-19 महामारी के बीच फील्ड में उतर रहे हैं।

185 अधिकारियों वाले बैच में सबसे अधिक संख्या हमेशा की तरह यूपी की ही है। महिला अधिकारियों में पूजा यादव, सौम्या गुरनानी, लक्ष्मी एन, सान्या छाबरा, दीक्षा जैन, गुंजन द्विवेदी, अमृतपाल कौर और प्रणाता ऐश्वर्या हैं।

वहीं, हिमांशु नागपाल, सुमित यादव, जुनैद अहमद, प्रशांत नागर, अमित काले, अंकुर कौशिक, सूरज पटेल, अनुराग जैन, दिव्यांशु पटेल और मनीष मीना 10 ट्रेनी पुरुष IAS अफसर हैं।

उप्र को 18 नए IAS अधिकारी मिलने जा रहे हैं। ये सभी कोविड-19 से जारी जंग में अहम भूमिका निभाएंगे। लेकिन, ड्यूटी पर ज्वॉइन करने से पहले इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर्स में रहना होगा।

लखनऊ के सर्किट हाउस में इन्हें क्वारंटीन रहने का इंतेजाम किया गया है। 2019 बैच फेज 1 के 185 IAS अफसर शनिवार से अपने अपने कैडर वाले राज्यों में ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए उतर रहे हैं। इनमें 18 अफसर उप्र को मिले हैं, जिनमें 08 महिला अफसर शामिल हैं।