15 डिग्री तापमान में लापता हुए पांच जवानों की जिंदगी के बीच मौसम बना विलेन

हिमाचल प्रदेश के किन्‍नौर में बुधवार को आए हिमस्‍खलन में लापता पांच जवानों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से जा रही है। लेकिन जो बात सबसे ज्‍यादा चिंताजनक है, वह है मौसम। आईटीबीपी की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। बुधवार को किन्‍नौर में जो हिमस्‍खलन हुआ है उसमें पांच जवानों के फंसने की खबरे हैं जबकि एक जवान का निधन हो गया है। जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक जवान आईटीबीपी के हैं।

-15 डिग्री तापमान

आईटीबीपी की ओर गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक जल्‍द ही राहत कार्य शुरू होगा। जहां पर हिमस्‍खलन हुआ है वहां पर करीब चार इंच की बर्फ जमा है। राहत कार्य के लिए सेना और आईटीबीपी के 250 से ज्‍यादा जवान पहुंचे हैं और बीआरओ के जवान भी मशीन के साथ रेडी हैं। यह हादसा किन्‍नौर जिले में आने वाले नामग्‍या में हुआ है। यहां पर तापमान अभी -15 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो जवानों के बचने की उम्‍मीदें कम हैं लेकिन फिर भी उन्‍हें बचाने की कोशिशें जारी रहेंगी। जिस जवान की मृत्‍यु हुई है उसका शव बर्फ के नीचे दबा हुआ मिला था। मृत जवान की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है। 41 वर्षीय राकेश हिमाचल के ही बिलासपुर जिले के गांव घुमारपुर गांव के रहने वाले थे। किन्‍नौर पुलिस की एसपी साक्षी वर्मा की ओर से यह बतायर गया है। उनके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है।