कोरोना की चपेट में आए ITBP के 149 जवान, कोविड सेंटर में हुए भर्ती

देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,149 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं एक दिन में इस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 381 पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे अधिक बताई जा रही है. राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 98,264 है, वहीं संक्रमण की दर 32.72% पहुंच गई है.

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख के पार हो गई है. Worldometer के मुताबिक भारत में कोरोना से 3,285 और मरीजों की मौत हुई है.

जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 201,165 हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र पर कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक मौत के आंकड़े दर्ज किए गए.

कोविड केयर सेंटर की ओर से कहा गया है कि यहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज हैं, लेकिन ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. इसलिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए, जिससे केंद्र की क्षमता को भी बढ़ाया जा सके.

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 149 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए. इन सभी जवानों को छतरपुर के राधास्वामी कैंप स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन जवानों के लिए ऑक्सीजन की कमी न पड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार को लिखा गया है.