13 दिन के लिए बंद होगा दिल्‍ली एयरपोर्ट

देश के दो सबसे व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों को नवंबर से बड़ी दिक्‍कत उठानी पड़ सकती है ये दोनों हवाई अड्डे हैं-  हवाई अड्डा प्रशासन अपने रनवे की मरम्‍मत के लिए इन दोनों हवाई अड्डों को नवंबर से अगले 4 महीने के लिए बंद करेंगे इससे यात्रियों को फ्लाइट डिले (देर) से लेकर महंगे टिकट तक की मार झेलनी पड़ सकती है एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रनवे की मरम्‍मत से करीब 2000 उड़ानें या तो कैंसिल होंगी या फिर उन्‍हें रिशिड्यूल किया जाएगा

Image result for 13 दिन के लिए बंद होगा दिल्‍ली एयरपोर्ट

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर रनवे को नवंबर 2018 मे 13 दिन के लिए बंद किया जाएगा, जबकि मुंबई में हवाई अड्डा 7 फरवरी, 2019 से मार्च 2019 के अंत तक कुछ घंटों के लिए बंद रहेगाईटी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में इस मरम्‍मत के कार्य से करीब 1300 उड़ानें प्रभावित होंगी वहीं मुंबई में करीब 700 उड़ानों पर प्रभाव पड़ेगा हालांकि एयरपोर्ट ऑपरेटरों ने उड़ानों की स्‍पष्‍ट संख्‍या के बारे में नहीं बताया है

घरेलू उड़ानें होंगी सबसे ज्‍यादा प्रभावित
एक एयरलाइन एक्‍जीक्‍यूटिव ने बताया कि इस बंदी के दौरान घरेलू उड़ानें सबसे ज्‍यादा प्रभावित होंगी एयरलाइनों को उड़ान निरस्‍त करनी पड़ सकती हैं, जिससे इस दौरान हवाई टिकट महंगा हो सकता है एयरपोर्ट ऑपरेटरों का कहना है कि रनवे बहुत ज्यादा पुराना हो चुका है  इसकी मरम्‍मत महत्वपूर्ण है मरम्‍मत का निर्णय सभी शेयरधारकों की मंजूरी लेने के बाद हुआ है

कौन से हवाई अड्डों पर होगी मरम्‍मत
दिल्‍ली एयरपोर्ट पर 3 रनवे हैं वहां रनवे 27 बंद रहेगा, जो सबसे पुराना है इसका इस्‍तेमाल टर्मिनल 1डी से हवाई जहाज उड़ने/उतारने के लिए होता है इस पर मरम्‍मत 15 नवंबर से प्रारम्भ होगी इससे प्रतिदिन 100 उड़ानें प्रभावित होंगी वहीं मुंबई में फरवरी से मार्च 2019 के बीच प्रातः काल 11 बजे से शाम 5 बजे तक रनवे बंद रहेंगे