देश में सामने आए कोरोना के 1,27,952 नए मामले , इतने मरीजो की हुई मौत

देश में बीते दिन 1,27,952 नए कोरोना केस मिले और 1,059 पीड़ितों की मौत हुई। इस दौरान 2,30,814 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों का आंकड़ा 4,02,47,902 पर पहुंच गया। इस समय रिकवरी रेट 95.64% है। फिलहाल 13,31,648 मरीजों की इलाज जारी है।

अगर डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 7.98% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.21% है। शुक्रवार को पूरे देश में 16,03,856 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक 73.79 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, देश भर में कोविड महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 168.98 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 5,937 नए मामले सामने आए, जबकि प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 942, जोधपुर में 503, राजसमंद में 360, डूंगरपुर में 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 संक्रमित शामिल हैं। राज्य में 10,560 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 54,869 मामले उपचाराधीन है।