हिमाचल में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत,शिमला समेत छह जिलों में ‘रेड अलर्ट’.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से तहाबी का दौर जारी है. कुल्लू में बारिश की वजह से बस स्टैंड के पास की 7 इमारते ढह गई हैं. हालांकि राहत की बात है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

प्रशासन की मुस्तैदी से बच गयी सैकड़ों की जान

प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कुल्लू में भूस्खलन से सैकड़ों लोगों की जान बच गयी. दरअसल प्रशासन ने तीन दिन पहले ही घरों से लोगों को बाहर निकाल लिया था. बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के पास और इमारतें भी गिरने की स्थिति में आ गयी हैं.

हिमाचल में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 12 लोगों की मौत,शिमला समेत छह जिलों में ‘रेड अलर्ट’

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार की रात में हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 400 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 12 में से छह जिलों में भारी से भीषण बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीषणतम बारिश होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. इस मॉनसून में भारी बारिश के तीन बड़े दौरों के बाद राज्य में कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं. भारी बारिश के कारण प्रदेश में बड़ पैमाने पर विनाश एवं मौत की घटनाएं हुई हैं.