India's Rishabh Pant runs in the field during the second day of the third cricket test match between England and India at Trent Bridge in Nottingham, England, Sunday, Aug. 19, 2018. (AP Photo/Rui Vieira)

11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल कर , तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे युवा औरप्रतिभाशाली विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनके एक अहम रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

पंत टेस्ट मैचों में सबसे तेज पचास शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत ने अपने टेस्ट करियर के 11वें मैच में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया.

वहीं बात महेंद्र सिंह धोनी की करें तो उन्हें इतने ही शिकार करने के लिए 15 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे.

बल्लेबाजी को लेकर पंत की हो रही है आलोचना

ऋषभ पंत ने भले ही महेंद्र सिंह के इस अहम रिकॉर्ड को तोड़ दिया हो, लेकिन एक वस्तु के लिए लगातार उनकी आलोचना हो रही है.

पंत अपनी लापरवाही भरी बल्लेबाजी  बेकार शॉट का चयन करने के चलते लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. पंत अच्छी आरंभ के बाद भी  विकेट पर जमने के बाद बेकार शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं.

धोनी से ये सीख ले सकते हैं पंत

महेंद्र सिंह धोनी अपने सारे करियर में इस वस्तु के लिए चर्चा में रहे कि उन्होंने हमेशा टीम की आवश्यकता के हिसाब से बल्लेबाजी की. पंत धोनी से यह सीख लेकर अपने करियर को संवार सकते हैं.