ख़त्म होने वाला है किसानो का आंदोलन , सरकार ने जारी किया ये बड़ा संकेत

किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि अगर आज तीनों कानूनों को निरस्त करने की बात नहीं बनती और MSP गारंटी का कानून नहीं आता तो हमारे अगले कार्यक्रम पहले से ही तैयार हैं। 6 जनवरी को ट्रैक्टरों पर मार्च किया जाएगा, 7 जनवरी को देश को जगाने की कवायद शुरू होगी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत का एजेंडा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट रहेगा। तीन कृषि कानूनों की वापसी और MSP पर कानून बने। हम वापस नहीं जाएंगे।

किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है। इतने दिनों से जारी आंदोलन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस विरोध प्रदर्शन में अबतक 40 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे दी है।

इस बीच किसानों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक होनी है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या आज की बैठक में किसान संगठन और केंद्र किसी ठोस समाधान पर पहुंचेंगे।