ख़त्म होने जा रहा ‘बिग बॉस 14’ , एक साथ घर से बाहर हुए इतने कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 14 एक ऐसा रिकॉर्ड बना चुका है, जिसमें 5 प्रतियोगी वोट के जरिए नहीं, बल्कि अन्य कारणों से निकाले गए हैंl इसमें सारा, शहजाद, निशांत, अली गोनी और अब कविता कौशिक हैl

लगता है कलर्स टीवी बिग बॉस 14 को अब तक का सबसे घटिया सीजन बनाना चाह रहा है और इसमें वह सफल भी हुआ हैl कुछ बड़े नामों का दुरुपयोग किया गयाl’

आपको याद होगा, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को चौंका दिया था। शो में सलमान घरवालों से पूछते है, क्या आपको पता है बिग बॉस का फाइनल कब होने वाला है? इसपर निक्की तंबोली ने जनवरी 2021 जवाब देती हैं।

तब सलमान खान कहते हैं- अगले साल नहीं, बल्कि अगले हफ्ते होने वाला है। फाइनल में सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स ही रहेंगे। यही कारण है कि बिग बॉस को लेकर दर्शक आशंकित हो रहे हैं और कुछ अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फॉर्मर बिग बॉस कंटेस्टेंट डिआन्ड्रा सोरेसे ने ट्वीट किया, ‘गलत प्रतियोगियों के चुनाव कारण इस बार के शो की बहुत कम टीआरपी हैl यह एक फेलियर है, क्योंकि कन्सेप्ट बकवास है और इसमें इविक्शन गलत किए गए हैं और पक्षपातपूर्ण रवैया बिग बॉस में देखने को मिलता हैl

इसके अलावा इसमें गलत और बकवास टास्क भी जोड़ दिए गए हैंl इसमें कुछ भी असली नहीं हैl दर्शकों को यह बात समझ में आ गई हैl इसलिए सभी बायकॉट कर रहे हैंl’

बिग बॉस रिएलिटी शो की शुरुआत 2006 में हुई थी। 14 साल के लम्बे सफ़र में बिग बॉस टीवी दर्शकों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहा है और अपने विवादों के लिए चर्चित भी।

अभी बिग बॉस 14 जारी है, मगर फिनाले को लेकर फैन्स असमंजस में हैं। शो के फाइनल को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बिग बॉस को लेकर ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।