होटल में आधी रात को CM देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे

दो दिन पहले मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) स्थित एक होटल में आधी रात को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे प्रदेश के CM देवेंद्र फडणवीस से मिले. बहुत ज्यादा देर तक दोनों के बीच गुफ्तगू हुई. एनसीपी ने इस मुलाकात पर चुटकी ली है  पूछा है कि आखिरकार, क्या खिचड़ी पक रही है.

महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को बोला कि जब भाजपा-शिवसेना में रोज वाकयुद्ध हो रहा है तो उद्धव ठाकरे को CM फडणवीस से गुपचुप मिलने की क्या आवश्यकता पड़ी. पाटिल ने बोला कि आज यदि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे होते तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शिवसेना के बारे में बोलने की हिम्मत नहीं होती. जब दोनों दलों के बीच हर रोज इस तरह झगड़ा हो रहा है तो ऐसी स्थिति में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री से मिलने क्यों गए थे.

उल्लेखनीय है कि शिवसेना  बीजेपी के बीच संबंध सामान्य नहीं हैं. हालांकि शिवसेना केंद्र  राज्य की भाजपानीत गवर्नमेंट में शामिल है लेकिन, पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लातूर की जनसभा में शिवसेना को परोक्ष चेतावनी दी थी कि सहयोगी दल साथ आए तो उन्हें भी जिताएंगे  यदि नहीं आए तो पटक देंगे. शिवसेना नेता और पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने इस पर पलटवार करते हुए बोला था कि अगर, पटकने की बात करेंगे तो हम दफन कर देंगे