हॉस्पिटल में जल्द ही प्रारम्भ होने जा रही है ये सर्जरी

 दाऊ कल्याण सिंह डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जल्द ही सेक्स री-एसाइनमेंट सर्जरी एसआरएस प्रारम्भ होने जा रही है. जानकारी के अनुसार बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही एक सर्जरी का खर्च 1.50 लाख रुपए है, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग को लेटर लिखा गया है. साथ ही सेहतविभाग की स्टेट नोडल एजेंसी को भी बताया गया है.

यहां बता दें कि जब बजट जहां से आ जाएगा, तब सर्जरी की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी. वहीं अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक चार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से चारों ही थर्ड जेंडर्स हैं, जो फीमेल बनना चाहते हैं. सर्जरी की प्लानिंग सर्जरी प्लास्टिक एवं बर्न विभाग के एचओडी डॉ दक्षेश शाह  उनकी टीम ने कर ली है.

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में तीन हजार थर्ड जेंडर हैं  इनमें से 150 से अधिक ने सर्जरी की ख़्वाहिश जाहिर की है. इसके साथ ही कंसर्ट फॉर्म भी भरे हैं. मितवा संकल्प समिति एसआरएस सर्जरी के लिए लंबे समय से प्रयासरत है. बताते चलें कि सुप्रीम न्यायालय ने 2014 में सभी राज्यों को थर्ड जेंडर सर्जरी की योजना बनाने के आदेश दिए थे. इसके बाद प्रक्रिया प्रारम्भ हुई थी. वहीं रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आदमी को काउंसलिंग के साथ-साथ कई सर्जरी से गुजरना होता है, तब जाकर संबंधित आदमी मेल या फीमेल बन पाता है.