हुंडई अपनी ये पहली इलेक्ट्रिक कार इंडिया में करने जा रही है लॉन्च

ताजा प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kona EV को जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने जा रही हैं कंपनी इसे अगले वर्ष लॉन्च कर सकती हैं बता दें कि इस कार का प्रोडक्शन इंडिया में किया जा रहा है बता दें कि कंपनी ने इस कार को इसी वर्ष ऑटो एक्सपो 2018  ब्रिलिएंट किड मोटर शो 2018 में सभी को दिखाया था

खास बात यह हैं कि कंपनी ने हाल ही में ऑल न्यू सेंट्रो लॉन्च की है अतः ऐसे में अब लोगों को Kona EV का इंतजार बेसब्री से है वहीं इससे पहले कि इसके विशेषता पे नज़र डालें पहले रुख कर लेते हैं सबसे जरूरी बात का जो है कार की कीमत आपको बताना चाहेंगे कि यह कार हिंदुस्तान में 25 लाख रुपए के करीब पेश हो सकती हैं

साथ ही एंट्री-लेवल पर ये बहुत ज्यादा महंगी होगी, लेकिन 2020 तक कंपनी इसमें सस्ते वेरिएंट भी लाएगी जहां इसका एक्सटीरियर जितना स्टाइलिश है, इंटीरियर उतना ही लग्जरी बताया जा रहा हैं इस गाड़ी को i20  क्रेटा की तर्ज पर डिजाइन किया गया है अंदर से गाड़ी बहुत ज्यादा अलग  लग्जरी नजर आती हैं साथ हे इस गाड़ी के ख़ास बात यह हैं कि इलेक्ट्रिक इंजन होने की वजह से इसमें गियर भी नहीं होंगे इस इलेक्ट्रिक SUV में 40kWh की बैटरी होगी ख़बरें मिल रही हैं कि इसमें दमदार माइलेज  पावरफुल बैटरी दी जाएगी