हिमाचल में नए वर्ष की पहली बर्फबारी के बीच जारी हुआ हाई अलर्ट

 प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कुल्लू, लाहौल  चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में नए वर्ष की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. यहां भी बर्फबारी होने के संभावना हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार  पांच जनवरी को भारी बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है.

पूरे प्रदेश में अलर्ट

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग के मुताबिक नौ जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम बेकार रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार  पांच जनवरी के लिए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है.

हजारों कर्मचारियों की लगी डयूटी

जानकारी के लिए बता दें मौसम के बदले मिजाज से पूरा प्रदेश एक बार फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है. बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है. प्रदेश में सड़कों से बर्फ हटाने को लोक निर्माण विभाग के 25 हजार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि लोगों को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़ा.