हिंदू रीति रिवाज से होगा जॉर्ज फर्नाडिस का अंतिम संस्कार

दिग्‍गज समाजवादी नेता और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर उन्होंने सुबह 7 बजे आखिरी सांस ली। बुधवार को जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने फर्नांडिस की बीबी लैला कबीर से मिलकर संवेदानाएं जाहिर कीं। उनकी सहयोगी रही जया जेटली ने कहा कि, जॉर्ज फर्नांडिस का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली ने कहा कि पहले वे कहा करते थे कि उनका दाह संस्कार किया जाये, लेकिन अपने अंतिम दिनों में वे चाहते थे कि उनके पार्थिव शरीर को दफनाया जाये। इसलिए पहले हम उनका दाह संस्कार करेंगे उसके बाद राख को दफनाया जायेगा, ताकि उनकी दोनों इच्छा पूरी हो जाये। उन्होंने बताया था कि कल उनके बेटे के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

पीएम मोदी से पहले रक्षामत्री निर्मला सीतारमण उनको श्रद्धांजलि देने एम्स पहुंची। वहां वे फर्नांडिस की पत्नी लैला कबीर से मिलीं। तेजतर्रार मजदूर नेता और समाजवादी जॉर्ज फर्नांडिस उन चंद राजनेताओं में से एक थे जिन्होंने जाति, धर्म और क्षेत्रीय पहचान से ऊपर उठ राष्ट्रीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी।