हिंदुस्तान में शियोमी ने लांच किया अपना ये नया समार्ट बल्ब, सेल शुरू

शियोमी ने Mi LED स्मार्ट बल्ब की हिंदुस्तान में सेल प्रारम्भ कर दी है इसकी मूल्य 1299 रुपये है अप्रैल में Redmi Y3 के लॉन्च के दौरान इसकी घोषणा की थी

उस वक्त क्राउडफंडिंग के तहत यह बल्ब 999 रुपये में उपलब्ध था इस बल्ब को Mi.com के साथ साथ एमेज़ॉन  फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के ज़रिए ऑर्डर किया जा सकता है

11 वर्षों तक चलेगा बल्ब-

Mi LED स्मार्ट बल्ब डेढ़ करोड़ रंगों में स्विच कर सकता है इसे एमआई होम ऐप के थ्रू भी कंट्रोल किया जा सकता है इससे बल्ब में हम कोई भी रंग सेलेक्ट कर सकते हैं  ऑन-ऑफ का टाइम भी शेड्यूल कर सकते हैं कंपनी ने दावा किया है कि इस बल्ब की आयु 11 वर्ष है मतलब 11 वर्षों तक यह बेकार नहीं होगा

बहुत कम होगी बिजली खर्च-
बल्ब कुल 10 वॉट का है इसलिए इसको जलाने पर बिजली का खर्च भी बहुत ज्यादा कम आएगा इतने कम क्षमता में यह 800 ल्यूमेन ब्राइटनेस ऑफर करता है कंपनी का दावा है कि यह स्मार्ट बल्ब आपके लिविंग स्पेस को पूरी तरह बदल देगा

अलेक्सा  गूगल असिस्टेंट को भी करेगा सपॉर्ट-

शियोमी का यह स्मार्ट बल्ब ऐमजॉन अलेक्सा  गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है इसकी मदद से आप न सिर्फ रोशनी चालू  बंद कर पाएंगे बल्कि ब्राइटनेस  कलर टेम्प्रेचर को भी एडजस्ट कर सकेंगे इस स्मार्ट बल्ब में सनराइज  सनसेट मोड्स दिए गए हैं

शियोमी का बोलना है कि यह बल्ब आपके Wi-Fi से भी कनेक्ट हो जाएगा शाओमी का स्मार्ट बल्ब आपके मिजाज  आवश्यकता के हिसाब से कलर बदलने की सुविधा देगा कलर प्रोफाइल बदलने के अतिरिक्त आप रोशनी के टेम्प्रेचर को भी बदल सकेंगे