हिंदुस्तान ने ईरान से की तीनो भारतीय क्रू सदस्य को जल्द रिहा करने की अपील

ईरान ने पनामा के एक ऑयल टैंकर में सवार नौ भारतीय क्रू सदस्य को बरी कर दिया है. ये जल्द देश लौट आएंगे. मगर अभी भी तीन भारतीय क्रू सदस्य रिहाई नहीं हो पाई है.हिंदुस्तान सरकार ने अपील की इन तीन क्रू सदस्य को जल्द छोड़ा जाए. ईरानी कोस्टगार्ड ने 13 जुलाई को मध्य अमरीकी देश पनामा गणराज्य के ऑयल टैंकर ‘एमटी रियाह’ को जब्त कर लिया था. ईरान ने एमटी रियाह पर प्रतिबंधित ईंधन की तस्करी करने का आरोप लगाया है. इस टैंकर पर 12 भारतीय क्रू सदस्य सवार थे12 में नौ भारतीय नागरिक रिहा

भारतीय विदेश प्रवक्ता रवीश कुमार के अनुसार ईरान ने एमटी रियाह में उपस्थित 12 में नौ भारतीय नागरिकों को रिहा कर दिया. छोड़े गए क्रू सदस्य रास्ते में हैं  जल्द हिंदुस्तानपहुंच जाएंगे. ईरानी अधिकारियों को बाकी तीन क्रू सदस्य को रिहा करने का आग्रह किया हैै. इन्हें क्यों नहीं छोड़ा गया है, इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है.

गौरतलब है कि ईरान ने इसी क्षेत्र से 19 जुलाई को ब्रिटेन के ऑयल टैंकर ‘स्टेना इंपेरो’ को भी जब्त कर लिया था. इस ऑयल टैंकर पर 23 क्रू सदस्य सवार थे, जिसमें 18 भारतीय थे.हिंदुस्तान को उसके नागरिकों के लिए काउंसलर एक्सेस दिया है. विदेश प्रदेश मंत्री वी मुरलीधरन के अनुसार ब्रिटिश ऑयल टैंकर में सवार भारतीय क्रू सदस्य को रिहा करने के लिए ईरान से वार्ता चल रही है.