हिंदुस्तान को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में पराजय का करना पड़ा सामना

 में अभी तक एकतरफा शानदार प्रदर्शन करने के बाद हिंदुस्तान को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा है इंग्लैंड ने हिंदुस्तान को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी स्थान बना ली है इंडियन क्रिकेट टीम ने में खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया था

सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार (23 नवंबर) को मैच में हिंदुस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया था इंग्लैंड की टीम में इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया

वर्ष बाद सेमीफाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
बता दें कि इंडियन महिला क्रिकेट टीम के सामने उब जीतने से रोका था अब एक बार फिर इंग्लैंड ने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने से रोक दिया है इंडियन महिला क्रिकेट टीम 8 वर्ष बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची थी इंग्लैंड की टीम तीन बार आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में पहुंचने का कमाल भी कर चुकी है

फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 2009 के पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया था, लेकिन उसके बाद 2012 टी-20 विश्व कप  2014 टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड का फिर से चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था अब एक बार फिर वह फाइनल में पहुंच गई है इंग्लैंड का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा

भारत ने इंग्लैड को दिया था 113 रनों का लक्ष्य
स्मृति मंधाना (34) ने इंडियन टीम को अच्छी आरंभ दी लेकिन वह अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सकी सोफी एक्लेस्टोन ने 43 के स्कोर पर स्मृति को पवेलियन का रास्ता दिखाया टीम के खाते में 10 रन ही जुड़ पाए थे कि सलामी बल्लेबाज तान्या भाटिया (11) भी पवेलियन लौट गईं उन्हें हीथर नाइट की गेंद पर नटाली स्कीवर ने कैच आउट किया

जेमिमाह रोड्रिग्ज (26) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (16) के साथ टीम की पारी को संभालने की प्रयास की दोनों ने 36 रनों की गठबंधन कर टीम को 89 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर टैमी ब्यूमाउंट  एमी जोन्स ने जेमिमाह को रन आउट कर इंडियन टीम का तीसरा विकेट भी गिरा दिया हरमनप्रीत ने इसके बाद इंडियन टीम की अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (2) के साथ टीम को मजबूत करने की प्रयास की लेकिन क्रिस्टी जॉर्डन ने इस योजना को विफल कर दिया जॉर्डन ने 93 के स्कोर पर वेदा को जोन्स के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेदा का विकेट गिरा  इसी ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस्टी ने हरमनप्रीत को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया

छठे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा (7)  डेलन हेमलता (1) मैदान पर उतरीं लेकिन इंग्लैंड टीम की कप्तान नाइट ने यहां इंडियन टीम को बड़ा झटका दिया उन्होंने 99 के कुलयोग पर पहले हेमलता को  उसके बाद इसी स्कोर पर अनुजा पाटिल को पवेलियन की राह दिखाई अनुजा खाता भी नहीं खोल पाई थीं इंडियन टीम ने 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही अपनी सात बल्लेबाजों को गंवा दिया इसके बाद दीप्ति का साथ देने आईं राधा यादव (4) भी अधिक समय तक मैदान पर नहीं टिक पाईं  104 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं

भारतीय टीम के खाते में आठ रन ही जुड़ पाए थे कि सोफी ने इस मैच में अपने दूसरे विकेट के रूप में अरुणधति रेड्डी (6) को आउट किया रेड्डी का विकेट 112 के स्कोर पर गिरा इसी स्कोर पर इंग्लैंड की गेंदबाजों ने दीप्ति को भी रन आउट कर इंडियन टीम की पारी खत्म कर दी इंग्लैंड के लिए कप्तान नाइट ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए नौ रन देकर तीन विकेट हासिल किए इसके अलावा, सोफी  क्रिस्टी को दो-दो सफलाएं हासिल हुईं इंडियन टीम की तीन बल्लेबाज राधा, दीप्ति  रोड्रिगेज रन आउट हुईं

वेस्टइंडीज से बदला पूरा कर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
वहीं, दूसरी ओर अपनी गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर के फाइनल में प्रवेश कर लिया ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली पराजय का बदला भी पूरा कर लिया है टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए इसे लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम हासिल नहीं कर पाई  71 रनों पर ही सिमट गई

ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी में अच्छा कमाल नहीं दिखा पाई टीम के लिए एलीसा हेली (46) ने सबसे अधिक रन बनाए इसके अलावा, कप्तान मेग लानिंग (31)  रेचेल हेनस (25) ने अहम सहयोग दिया हेनस नाबाद रहीं इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए शकीरा सेलमन, कप्तान स्टेफनी टेलर, हैली मैथ्यूज, एफी फेचर  डेंड्रा डोटिन को एक-एक विकेट हासिल हुआ

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के आगे निर्बल देखा गया कप्तान स्टेफनी (16) के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई  71 रनों पर ही मौजूदा विजेता टीम की पारी ढेर हो गई

वेस्टइंडीज को 71 रनों पर ढेर करने में ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पैरी, डेलिसा किमिंस औ? एश्ले गार्डनर ने अहम किरदार निभाई तीनों ने दो-दो विकेट हासिल किए इसके अलावा, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स  जॉर्जिया वारेहाम को एक-एक सफलता मिली ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलिसा हेली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया यह इस टूर्नामेंट में उनका चौथा पुरस्कार था