हाल ही में ये जोड़ी पहली बार अवार्ड शो परफॉर्मेंस देते आई नजर

बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने कुछ दिन पहले ही फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है इस फिल्म से ही जाह्नवी इंडस्ट्री में छा गई हैंधड़क में जाह्नवी  ईशान की जोड़ी को फैंस ने सराहा था फिल्म के बाद हाल ही में ये जोड़ी पहली बार अवार्ड शो में साथ में परफॉर्मेंस देते नजर आई

Image result for हाल ही में जाह्नवी कपूर जोड़ी पहली बार अवार्ड शो परफॉर्मेंस देते आई नजर

आपको बता दें बीते द‍िनों मुंबई में लक्स गोल्डन अवार्ड आयोज‍ित हुए थे  इस इवेंट में जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ कई सुपरह‍िट गानों पर पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस दी इस अवार्ड फंक्शन में धड़क का झ‍िंगाट गाना सबसे खास रहा  जाह्नवी  ईशान ने इस सॉन्ग पर ही शानदार डांस किया उनके डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें इस इवेंट में जाह्नवी सफ़ेद का गाउन पहनकर आई थीं इसी के साथ स्टेज पर जाह्नवी रेड शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं

आपको बता दें हाल ही में जाह्नवी ने एक एड शूट भी पूरा किया है इन दिनों जाह्नवी करण जौहर के प्रोजक्ट पर कार्य कर रही हैं वो जल्द ही करण की फिल्म तख़्त में नजर आएंगीये फिल्म ऐतिहासिक कहानी पर आधारित होगी जो वर्ष 2020 में रिलीज़ होगी