3 साल के लिए बैन हुए मुशीर

मामले की जांच करते वक्त कमिटी ने गाडिया, कदम और मुशीर तीनों के बयान बारी-बारी से सुने. इनके अलावा टीम के दूसरे सदस्य वरुण राव, सौरभ सिंह और मुबई U-16 कोच संदेश कांवले के भी बयान सुने गए. यही नहीं मामले पर U16 के चीफ सलेक्टर अतुल रानाडे के बयान को भी सुना गया. एक बार जब सारे पक्षों को सुनकर तसल्ली कर ली गई तो MCA के चीफ एक्ज्यूकिटिव सीएस नाइक और उन्मेश खानविल्कर ने सस्पेंशन लेटर पर दस्तखत किए.

बैन के खिलाफ अपील कर सकते हैं

मुंबई के U16 कप्तान मुशीर खान पर लगे 3 साल के बैन का मतलब है वो जनवरी 2022 तक नहीं खेलेंगे. हालांकि, अपने सस्पेंशन को लेकर वो आगे अपील कर सकते हैं.