हांग कांग की विमान सेवाए आज भी रहेंगी रद्द, यह है इसका कारण

हांग कांग से जाने वाली सभी विमान सेवाओं को आज यानि को रद्द कर दिया गया है. दुनिया के व्‍यस्‍ततम हवाई अड्डे में से एक पर प्रदर्शन होने के बाद एयरपोर्ट के ऑफिसर ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने दूसरे दिन भी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया. हांग कांग की नेता कैरी लैम ने मंगलवार प्रातः काल प्रेस बातचीत में भावुक रिएक्शन देते हुए चेताया कि यदि बढ़ती हुई हिंसा पर लगाम नहीं लगाई गई तो गंभीर परिणाम होंगे.

सोमवार को भी लोकतंत्र समर्थक हजारों प्रदर्शनकारियों के हांगकांग एयरपोर्ट पर उमड़ने के बाद यहां से फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थी. अपनी उड़ानों से हवाई अड्डे पर उतरने वाले मुसाफिरों का स्वागत हजारों की तादाद में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने किया, जिन्होंने आजादी के नारे लगाए. उनमें से अधिकांश प्रदर्शनकारी काले कपड़ों में थे.

आपको बता दें कि लोकतंत्र समर्थकों का आंदोलन तीन महीनों से निरंतर जारी है. इससे पहले रिपोर्टों में यह बोला गया था कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों ने अपने विरोध प्रदर्शन की रणनीति में बदलाव किया है. वे अब पुलिस-प्रशासन से सीधे भिड़ने के जगह पर ‘हिट एंड रन’ (वार करो  भाग जाओ) की तरह अपने विरोध प्रदर्शन को अंजाम दे रहे हैं.