हरे निशान के साथ खुले शेयर मार्केट में आई जोरदार गिरावट, सेंसेक्स 37 हजार से नीचे

देश का शेयर मार्केट आज गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स (Sensex) 172 अंकों की गिरावट के साथ 37,138.60  निफ्टी 60.15 अंकों की गिरावट के साथ 10,969.25 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. आज प्रातः काल से ही शेयर मार्केट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

कल 15 अगस्त गुरुवार को शेयर मार्केट रक्षाबंधन  स्वतंत्रता दिवस के कारण बंद था. इससे पहले बुधवार को देश का शेयर मार्केट बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 353.37 अंकों की तेजी के साथ 37,311.53  निफ्टी 103.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,029.40 पर बंद हुआ. देश का शेयर मार्केटबुधवार को मजबूती के साथ खुला था.

बुधवार सेंसेक्स प्रातः काल 391 अंकों की तेजी के साथ 37,351.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 110.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,036.70 पर ट्रेड करता नजर दिखा.