हरियाणा: पांच नगर निगमों व दो नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजे आना जारी

हरियाणा में पांच नगर निगमों  दो नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजे आना जारी है रविवार (16 दिसंबर) को जिन पांच नगर निगमों के लिए मतदान हुआ, उनमें हिसार, करनाल, पानीपत, रोहतक  यमुनानगर शामिल हैं, जबकि दो नगरपालिकाओं में फतेहाबाद में जाखल मंडी  कैथल में पुंडरी शामिल हैं  

अगले साल होने वाले लोकसभा  विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के लिए यह एक तरह से इम्तिहान है जोकि लोकल निकाय चुनाव पार्टी के चिह्न पर लड़ रही है CMमनोहर लाल खट्टर ने इन चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए बहुत ज्यादा प्रचार किया है विपक्षी इनेलोबसपा ने भी इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं  कांग्रेस ने चुनाव में पार्टी चिह्न का प्रयोग नहीं करने का फैसला किया है  वह चुनाव मैदान में उतरे कुछ निर्दलीयों का समर्थन कर रही है

LIVE अपडेट

– फतेहाबाद- जाखल नगर पालिका के 13 वार्डो के नतीजे घोषित

– फतेहाबाद- 13 में से अधिकांश 7 स्त्रियों ने जीत की दर्ज

– करनाल में वार्ड 1 से नवीन भाजपा उम्मीदवार टाई से जीते

– करनाल वार्ड 1 में दोनों उम्मीदवार को 2293 वोट मिले, पर्ची डालकर हुई नवीन की जीत तय

– पानीपत में मेयर पद के लिए 5 वार्ड की 128 प्रत्याशियों के भविष्य का होगा फैसला

– पानीपत, वार्ड 1 से भाजपा प्रत्याशी पार्षद अनिता पृथी 1541 वोटों से विजयी

– हिसार: निगम चुनाव वार्ड 3 में पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी शालू दीवान 1494 वोटों से जीतीं

– हिसार: निगम चुनाव वार्ड 3 भाजपा प्रत्याशी मंजू खटाना हारी

– हिसार के 3 वार्डों में हो चुकी है गिनती, चौथे में जारी

राज्य में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया सबसे अधिक मतदान जाखल मंडी नगर परिषद में हुआ है जहां 89.5 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था खट्टर के गृह विधानसभा एरिया करनाल में बीजेपी प्रत्याशी रेणु बाला गुप्ता के लिए दिक्कत हो गई है क्योंकि विपक्षी इनेलोबसपा  कांग्रेस पार्टी ने हाथ मिला लिया है  निर्दलीय उम्मीदवार आशा वाधवा का समर्थन कर दिया है पहली बार पांच नगर निगमों के लिए महापौर सीधे चुने जाएंगे पहले पार्षद महापौर का चयन करते थे