स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के दौरान रहेंगे कड़े सुरक्षा प्रबंध, यहां मौजूद रहेगा पुलिस बल

स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड में सभी जिलों में झंडारोहण के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे. देहरादून में मुख्य आयोजन के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ से वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान कई मार्गों का यातायात डायवर्ट रहेगा.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने मंगलवार को एसपी सिटी श्वेता चौबे  पुलिस उपाधीक्षकाें के साथ स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की. एसएसपी ने झंडारोहण के आयोजन स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए. सीओ अपने सर्किल में जरूरी संस्थानों, सामरिक महत्व की इमारतों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग की व्यवस्था करेंगे. इसके अतिरिक्त मंगलवार शाम से ही जिले की सीमाएं सील कर चेकिंग करने के आदेश दिए. वहीं पुलिस ने रात में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए अभियान भी चलाया.

यह रहेगा पुलिस बल
छह क्षेत्राधिकारी, 12 इंस्पेक्टर  थाना प्रभारी, 44 उप निरीक्षक, कांस्टेबल 182, यातायात निरीक्षक तीन, उप निरीक्षक सात, मुख्य आरक्षी छह, कांस्टेबल 24  क्यूआरटी की दो टीमें तैनात की जाएंगी.
यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
-धर्मपुर, दर्शनलाल चौक  दून चौक से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे.
-सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में खड़े होंगे.
-पासधारक मीडियाकर्मियों के वाहन दून क्लब गेट के सामने स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे.
-समस्त सरकारी वाहन पानी की टंकी के नीचे पार्किंग में पार्क होंगे.
-आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस  प्रोग्राम में आने वाले बुजुर्गों, बच्चों, स्त्रियों आदि के वाहन पवेलियन ग्राउंड पार्किंग में पार्क होंगे.

डायवर्ट रहेंगे विक्रम 
-रायपुर रूट के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस किए जाएंगे.
-धर्मपुर रूट के विक्रम चंदरनगर कट से दून चौक से एमकेपी चौक से सीएमआई की ओर जाएंगे.
-आईएसबीटी रूट  कांवली रोड़ के विक्रम रेलवे गेट से वापस होंगे.
-प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

सिटी बस के लिए रूट प्लान
-आईएसबीटी से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से दून चौक से वापस जाएंगी.
-राजपुर रोड पर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएंगी.
-रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएंगी.

यह रहेगी बैरियर व्यवस्था
ईसी रोड, सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियंट चौक, पैसेफिक तिराहा, रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैंसडौन चौक, कान्वेंट तिराहा.

स्वतंत्रता दिवस  रक्षा बंधन पर सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. भारत-नेपाल सीमा पर दोनों राष्ट्रों के बीच आवाजाही करने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है.एसएसबी  पुलिस ने पेट्रोलिंग  गश्त बढ़ा दी है. सार्वजनिक स्थलों पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की संभावना के मद्देनजर पुलिस, एसएसबी समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि टनकपुर  बनबसा से लगी नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को चौबीस घंटे अलर्ट रहने  चोर रास्तों पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं. नेपाल से हिंदुस्तान आने वालों से कड़ी पूछताछ  उनकी तलाशी के आदेश दिए गए है. कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों, होटलों  ढाबों में नियमित चेकिंग के साथ ही होटल स्वामियों उनके यहां ठहरने वाले संदिग्धों लोगों की सूचना पुलिस को देने को बोला गया है.