तो सुना आपने, मंधाना की सफलता के पीछे है उनका फिटनेस और खुद को फिट रखने का उन्हें ये हौसला दिया है विराट कोहली ने. बता दें कि विराट की गिनती दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में होती है. यही वजह है कि मंधाना ने अपनी स्पीच में ये कहने पर भी गुरेज नहीं किया कि फिटनेस के मामले में वो ही नहीं बल्कि बाकी क्रिकेटर्स भी विराट को फॉलो करते हैं.