स्टेज पर रो कर जनता से माफी मांगते हुए बोली सपना चौधरी “मैं नाचना छोड़ दूंगी”, जानिये वजह

हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर बीते दिनों से राजनीति में आने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों उनकी बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं।

वहीं इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रो कर जनता से माफी मांगते हुए नजर आ रही हैं।

यू-ट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर खड़े होकर पब्लिक के सामने रो रही हैं। वीडियो में सपना माफी मांगते हुए कहती हैं, ‘मेरे शो में अगर कोई पिटता है, तो गालियां सपना को मिलती हैं। आप ही बताइए इसमें मेरी क्या गलती है।’

सपना आगे कहती हैं, मैं सूट पहनकर नाचती हूं तो लोग कहते हैं कि संस्कार नहीं है। ऐसा है तो मैं नाचना छोड़ दूंगी। मुझसे पहले भी हरियाणा की कई लड़कियां डांस करती थीं। कोई मेरे घर में फ्री में पैसे देने नहीं आएगा। मुझे जरूरत नहीं है कि मैं प्रोग्राम करूं, मैं यहां केवल आप लोगों के लिए आई हूं।