सोमवार से नोएडा होगा अनलॉक, सुबह 7 बजे से खुलेंगी…

 मेरठ, सहारनपुर गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार 24वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों से ज्यादा है. राष्ट्रीय रिकवरी दर में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 फीसदी हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 13वें दिन 10% से कम है.

दिल्ली से सटा यूपी का नोएडा शहर भी सोमवार से अनलॉक हो रहा है. जिसके बाद मार्केट दुकानें सुबह 7 से शाम 7 तक खुली रह सकती हैं. हालांकि रेस्टोरेंट होटल बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी. स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस महामारी पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. कोरोना के मामले हर दिन के भले ही राहत भरे हों, मरीजों की संख्या घटकर सवा लाख से नीचे आ गई है, मगर संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है. रोजाना करीब 3 हजार के आसपास घूमता मरीजों की मौत का यह आंकड़ा इसका सबूत है.

जिससे हमें दो चार होना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में मौतों से देश में हाहाकार भी मचा है. हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट के कारण देश में बंदिशें हटने लगी हैं. एक जून से शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया अगले दिन से अगले चरण के साथ शुरू होगी, जिसमें पाबंदियों में कुछ छूट दी जाएगी.