सोमनाथ में दिखा वायु चक्रवात का असर, जानिए आगे ऐसा रहेगा मौसम

वायु चक्रवात का खतरा अब गुजरात पर नहीं मंडराएगा. परंतु इसका प्रभाव पोरबंदर, द्वारका, वेरावल व ओखा के समुद्री किनारों पर देखा गया.

Image result for सोमनाथ में दिखा वायु चक्रवात का असर

गुरुवार की प्रातः काल से ही वेरावल के समुद्र की लहरें बहुत ज्यादा ऊपर उठने लगी थीं. इस समय भी 75 से 80 कि। मी। प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही हैं. यह स्थिति शाम 5 बजे तक रहेगी.

जमकर चली तेज हवाएं

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिजास्टर अधिकारी के अनुसार ऐसी स्थिति शाम 5 बजे तक रहेगी. अभी भी वहां बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं. ऊना के राजपुरा बंदरगाह में कल एक मछुआरा समुद्र में डूब गया. गुरुवार की प्रातः काल उसका मृत शरीर मिला. तेज हवाओं के कारण 10-12 पेड़ धराशायी हुए हैँ. चक्रवात के प्रभाव से राजुला-पीपावाव में तेज बारिश जारी है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

इसी के साथ मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात जैसे-जैसे करीब आएगा, वैसे-वैसे समुद्री किनारों पर भारी बारिश की आसार है. उधर राजकोट समेत सारे सौराष्ट्र में धीमी-धीमी बारिश जारी है. यही हाल जसदल, आटकोट, वींछिया, अमरेली, जूनागढ़, जामनगर का है. गोंडल में बारिश के कारण प्रशासन द्वारा वहां बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है. वातावरण में ठंडक बढ़ गई है.