सोने से लेकर चांदी की कीमतों में हुआ ये बड़ा बदलाव , नए भाव जानकर हो जाएंगे हैरान

अगर आप Gold में निवेश करते हैं तो यह साल आपके लिए बहुत मुनाफे वाला साबित होने वाला है. क्‍योंकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान कस्टमर भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग (Gold Demand) बढ़ती दिखाई दे रही है.

 

काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में धनतेरस के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि गहनों की मांग औसत से कम थी, लेकिन इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के निचले स्तर के मुकाबले काफी सुधार हुआ.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ (Global Economic Growth) कुछ समय के लिए अपनी कैपेसिटी के मुकाबले सुस्त बनी रहेगी, लेकिन पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में स्थिरता के कारण ग्राहकों के लिए खरीद के मौके बढ़ेंगे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव चढ़ने से स्थानीय सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोना 347 रुपये बढ़कर 48,758 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिकयुरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 48,411 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था.

चांदी में भी तेजी का रुख रहा और बुधवार को भाव 606 रुपये बढ़कर 65,814 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन यह 65,208 रुपये प्रति किलो पर थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में ही तेजी रही. सोना जहां बढ़कर 1,854 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं चांदी भी 25.28 डॉलर प्रति औंस हो गई.

सोने-चांदी के दामों में गुरुवार को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी देखने को मिली. सोना (gold price today) गुरुवार 21-1-2021 को सुबह लगभग 10.45 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना लगभग 157.00 रुपये की तेजी के साथ 49691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 473.00 रुपये की तेजी के साथ 67463.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.