सोने-चांदी के भाव में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पिछले हफ्ते तक सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है. आज भारत में सोने के भाव में मामूली उछाल दर्ज की गई है और यह 47,329  प्रति 10 ग्राम पर है.

पिछले हफ्ते सोने का औसत दाम 47294.3 प्रति 10 ग्राम रहा था.इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में भी आज गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड आज 0.1 फीसदी गिरकर 1,779.12 प्रति औंस डॉलर पर था.

भारतीय समयानुसार सुबह 11.35 पर MCX पर गोल्ड में 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज हो रही थी और धातु 1786.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 1.13 फीसदी चढ़कर 23.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

सोने ने इस महीने 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ था, जो पिछले चार महीनों में इसका सबसे निचला स्तर था. लेकिन इसके बाद मेटल ने रिकवरी की. आज सुबह के भाव के हिसाब से पिछले हफ्ते की तुलना में 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

भारत में सोने के दामों तब गिरावट दर्ज की जा रही है जब पूरी दुनिया में सोने के दामों में तेजी देखी जा रही है. दुनिया में सोने के दामों में 0.18 प्रतिशत की तेजी देखी गई है और इसका दाम 1816.7 डॉलर तक पहुंच गया है.