सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला उतार-चढ़ाव, यहाँ जानिए नया रेट

सोने चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है. दोनों ही मेटल में आज हल्की बढ़त दर्ज हुई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना आज 0.05% की बढ़त लेकर 47,145 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला.  शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़र 73.25 पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.54 पर था.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,590 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,790 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,490 और 24 कैरेट सोना 47,490 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,940 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,640 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,660 और 24 कैरेट 48,720 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

डॉलर इंडेक्स में जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में सोने-चांदी में मिले-जुले संकेत देखने को मिले थे. अंतरराष्ट्रय बाजार में भारतीय समयानुसार 10.34  पर MCX पर गोल्ड में 0.03 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1815.12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.