सोनू निगम अपने बेटे को बनाना चाहते है ये, तैयारी के लिए भेजा दुबई

ऐसे में उनका 13 साल का बेटा निवान भी दुबई में ही है। एक इंटरव्यू में बेटे के आगे चलकर उनकी तरह ही सिंगर बनने को लेकर हुए सवाल पर सोनू ने कहा, मैं नहीं चाहता कि निवान सिंगर बने और भारत में तो बिल्कुल नहीं। इसलिए मैंने उसे भारत के बाहर रखा है।

सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने बेटे निवान के काम को लेकर बात की है। सोनू निगम ने कहा है कि उनका बेटा निवान उनकी तरह सिंगर नहीं बनेगा, कम से कम भारत में तो बिल्कुल भी नहीं। 47 साल के सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। बता दें कि सोनू निगम का बेटा यूएई में है और गेमिंग में काम कर रहा है। निवान यूएई के टॉप गेमर्स में से एक है।

फरवरी 2002 में सोनू और मधुरिमा ने शादी कर ली। 2007 में मधुरिमा ने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम नेवान है। बता दें, सोनू के बेटे नेवान को भी म्यूजिक से खास लगाव है। सोनू उन्हें गाना सिखाते हैं।

बॉलीवुड के जानेमाने गायक सोनू निगम ने कहा है कि वो नहीं चाहते उनका बेटा भारत में रहकर म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करे। सोनू निगम बीते कुछ समय से परिवार के साथ दुबई में रह रहे हैं।