सेल्फी लेने के चक्कर में हुई इंडियन युवक मौत

 सेल्फी लेने का खुमार लोगों पर हमेशा छाया रहता है इसी कारण वे अपनी जान की परवाह भी नहीं करते पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें ऐसी उटपटांग जगहों पर सेल्फी लेने के दौरान लोगों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन फिर भी कई लोग इन हादसों से सबक नहीं लेते  दोबारा ऐसी हरकते करते रहते हैं

सेल्फी लेने की कोशिश

प्राप्त जानकारी अनुसार मौजूदा सामने आई घटना में एक मामला सामने आया है जिसमें सेल्फी लेने के दौरान एक  शख्स की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि ये शख्स एक ऊँची चट्टान से सेल्फी लेने की प्रयास कर रहा था सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये शख्स 20-25 वर्ष का इंडियन विद्यार्थी था और डबलिन में पढ़ाई करता था घटना आयरलैंड की है

पैर फिसला  नीचे गिर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार दोपहर मशहूर पर्यटन स्थल ‘क्लिफ्स ऑफ मदर इन काउंटी क्लेयर’ में घूम रहा था, तभी विजिटर सेंटर के निकट यह घटना हुई बताया जा रहा है कि वो एक ऊंची चट्टान पर सेल्फी लेने की प्रयास कर रहा था, लेकिन तभी उसका पैर फिसला  वो नीचे गिर गया इस हादसे उसकी मौत हो गई विद्यार्थी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है