सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का सफर समाप्त, अब वेस्टइंडीज दौरे पर कदम रख सकते है धोनी

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया का दुनिया कप का सफर समाप्त हो गया. खिलाड़ी जल्द ही देश लौटेंगे, लेकिन सबकी निगाहें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकीं हैं, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि वह अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. विश्व कप से लौटकर टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. जहां वो विंडीज टीम के विरूद्ध तीन टी-20, तीन वनडे  दो टेस्ट मैच खेलेगी, जिसके लिए टीम का चयन होना अभी बाकी है.

राष्ट्रीय चयन समिति इस दौरे के लिए टीम का चयन करने के लिए 17 या 18 जुलाई को मुंबई में मीटिंग करेगी. माना जा रहा है कि कई बड़े चेहरे इस दौरे पर नहीं जाएंगे. सभी का अनुमान है कि वेस्टइंडीज नहीं जाने वाले इन बड़े खिलाड़ियों में धोनी भी शामिल होंगे. हिंदुस्तान का यह दौरा तीन अगस्त से प्रारम्भ होगा. धोनी के वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने की खबरों के बीच उनके संन्यास की अटकलें तेज हो गईं हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की माने तो लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों को अराम दिया जाएगा. इसकी वजह से वो वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे. कोहली वन-डे  टी-20 से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे. वह दो टेस्ट मैचों से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वन-डे  टी-20 में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

इनके अतिरिक्त जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार  मोहम्मद शमी भी लगातर क्रिकेट खेल रहे हैं. चयन समिति इन खिलाड़ियों को भी आराम दे सकती है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड धोनी का निर्णय सुनने का इंतजार कर रहा है. धोनी घर लौटने के बाद संन्यास लेंगे या अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दुनिया टी-20 तक खेलेंगे, ये तो सिर्फ धोनी ही बता सकते हैं,  लेकिन इस वक्त सबका ध्यान धोनी पर ही है.