सेप्टिक टैंक की सफाई करने पर सात लोगो को हुआ ये…

गुजरात में कथित तौर पर सात लोगों की दम घुटने से मृत्यु हो गई है. मृतकों में चार सफाईकर्मी शामिल हैं. घटना वडोदरा के फारतिकुई गांव की बताई जा रही है. बोला जा रहा है कि घटना उस वक्त की है जब ये लोग एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे थे.

इन सभी की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने होटल के मालिक के विरूद्ध लापरवाही का मुद्दा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस का बोलना है कि सभी की मृत्यु एक दूसरे को खोजने के कारण हुई है.जानकारी के मुताबिक यहां के दर्शन होटल में चार आदमी (महेश पतनवडिया, अशोक हरिजन, बृजेश हरिजन  महेश हरिज) सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए आए थे. वहीं होटल में कार्य करने वाले तीन अन्य आदमी (विजय चौधरी, सहदेव वसावा  अजय वसावा) इस कार्य में इनकी मदद कर रहे थे.

बेहोश होकर अंदर ही गिर गए सफाईकर्मी

इसी के साथ पुलिस के अनुसार सबसे पहले पतनवडिया सफाई करने के लिए सेप्टिक टैंक में दाखिल हुए. जब वह बहुत ज्यादा देर तक बाहर नहीं आए  ना ही अंदर से कोई आवाज आई तो अशोक, बृजेश  महेश अंदर चले गए. लेकिन जब ये चारों भी बाहर नहीं आए तो चौधरी, सहदेव  अजय उनकी मदद के लिए अंदर चले गए. जिसके बाद ये लोग भी बेहोश होकर अंदर ही गिर गए.