सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर की यह घोषणा

कुछ हफ़्तों पहले ही इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक भीषण विमान एक्सीडेंट हुआ था इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी  अब इस हादसे में मारे गए विमान के कैप्टन  इंडियन पायलट भव्य सुनेजा के मृत शरीर की भी पहचान कर ली गई है

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने कल (शनिवार) देर रात ही कैप्टन इंडियन पायलट भव्य सुनेजा के मृत शरीर की पहचान कर ली है इस समाचार की पुष्टि खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की है सुषमा स्वराज ने हाल ही में एक ट्वीट कर के कैप्टन सुनेजा की डेड बॉडी की पहचान होने की घोषणा की है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पायलट भव्य सुनेजा के परिजनों का दुःख बाटते हुए यह भी बोला की मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं

पाकिस्तान में 11 आतंकवदियों को मृत्युदंड, 22 अन्य पर भी मंडरा रही मौत की तलवार

इसके साथ ही इंडोनेशियाई विदेश मंत्रालय की ओर से हाल ही में इस मामले को लेकर एक बयान भी जारी किया गया है जिसमे बोला गया है की कैप्टन भव्य सुनेजा के मृत शरीर को आज इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में इंडियन राजदूत की मौजूदगी में उनके परिवार को सौंप दिया जायेगा उल्लेखनीय है कि यह विमान एक्सीडेंट इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुई थी जब लायन एयर का विमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था इस हादसे में कैप्टन सुनेजा (31) समेत सभी 188 लोगों की मौत हो गई थी