सुपरस्पोर्ट बाइक के लॉन्च डिटेल्स को लेकर दी यह बड़ी जानकारी

शानदार दोपहिया वाहन के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध कंपनी कावासकी ने अपडेटेड डिजाइन और विशेषता के साथ 2019 निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक के लॉन्च डिटेल्स को लेकर बड़ी जानकारी दे दी है आपको जानकरी के लिए बता दें कि कम्पनी की यह दमदार बाइक डिजाइन में छोटे वर्जन निंजा 400 से बहुत ज्यादा प्रभावित है साथ ही यह गाड़ी कई विशेषताओं को खुद में समेटे हुए हैं

इस गाड़ी में कई अहम  दमदार फीचर कंपनी ने शामिल किए हैं नए विशेषता के अतिरिक्त 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में कुछ इलेक्ट्रॉनिक अपडेट्स भी शामिल हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि भारत में इसे अगले साल यानी 2019 में लॉन्च कर दिया जाएगा भारत में इसका बेसब्री से इंतजार हो रहा है

अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 636 cc लिक्विड-कुल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन मौजूद है जो 128 bhp की क्षमता और 70.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है वहीं यह गाड़ी 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस बताई जा रही है गाड़ी को काफी दमदार बनाने के लिए इसमें ब्रेकिंग सिस्टम खास कार्य करता है ख़ास बात यह है कि बाइक के अगले पहिये में 310 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए है और पीछे 210 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक आपको मिलेंगे जबकि सुरक्षाः के लिहाज से बाइक में ABS स्टैंडर्ड भी दिया गया हैवहीं इस गाड़ी के फ्रंट में नए डिजाइन के हेडलाइट और नए फेयरिंग और डेकल्स दिए है इसकी मूल्य को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है