सीबीआई के छापे के बाद एक्शन में योगी सरकार, 9 जिलों के बदल दिए डीएम

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 9 जिलों के डीएम सहित 26 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें खनन घोटाला में सीबीआई जांच का सामना कर रहे आईएएस अधिकारी संतोष कुमार राय भी शामिल हैं.

संतोष कुमार राय को हटाकर शासन ने वेटिंग में डाल दिया है. वहीं ट्रांसफर की गाज अमेठी के डीएम राम मनोहर मिश्रा पर भी गिरी है. उनकी जगह प्रशांत शर्मा को अमेठी का नया डीएम बनाया गया है.

किन 9 जिलों के डीएम बदले गए

जिन नौ जिलों के जिला अधिकारी बदले गए हैं, उनमें बस्ती, शाहजहांपुर, बागपत, महोबा, अमेठी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, एटा और बिजनौर शामिल है.

पिछले दिनों बुलंदशहर के डीएम, आजमगढ़ के सीडीओ और निदेशक कौशल विकास मिशन के आवास पर सीबीआई ने छापा मारा था.

छापेमारी में बुलंदशहर के डीएम रहे अभय कुमार के घर से 49 लाख रुपये बरामद किये गये थे. इसके बाद बुलंदशहर के डीएम, आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी समेत कुल 3 IAS अफसरों पर कार्रवाई करते हुए इनका ट्रांसफर कर दिया गया. ट्रांसफर के बाद इन तीनों को नई तैनाती न देते हुए वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.

कौन कहां भेजा गया

  • प्रशांत शर्मा- डीएम अमेठी बने
  • माला श्रीवास्तव- डीएम बस्ती
  • इंद्र विक्रम सिंह- डीएम शाहजहांपुर
  • शकुंतला गौतम- डीएम बागवत
  • अवधेश तिवारी- डीएम महोबा
  • अजय शंकर पाण्डेय- डीएम गाजियाबाद
  • शैल्वा कुमारी जे- डीएम मुजफ्फरनगर
  • सुखलाल भारती- डीएम एटा बने
  • रमाकांत पाण्डेय- डीएम बिजनौर
  • अमृत त्रिपाठी- विशेष सचिव वित्त
  • आईपी पाण्डेय- विशेष सचिव आबकारी
  • राम मनोहर मिश्रा- विशेष सचिव ग्राम विकास
  • सहदेव- विशेष सचिव एपीसी शाखा
  • पवन कुमार- विशेष सचिव आवास
  • सुजीत कुमार- सीईओ ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
  • जितेंद्र प्रताप सिंह- निदेशक मंडी परिषद
  • राजशेखर- एमडी यूपी रोडवेज
  • धीरज साहू- एमडी रोडवेज का काम हटा
  • आर.रमेश कुमार- सचिव उच्च-माध्यमिक शिक्षा
  • आभा गुप्ता- विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण
  • शेषनाथ- एमडी यूपीएग्रो
  • चंद्रभूषण- विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी
  • कुणाल सिल्कू- मिशन निदेशक कौशल विकास
  • संतोष राय को वेटिंग में डाला गया
  • आलोक टंडन से नोएडा सीईओ का काम हटा
  • रितु महेश्वरी- सीईओ नोएडा

बता दें कि जुलाई महीने की शुरुआत में ही पुलिस महकमे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था.