सामने आई बड़ी ख़बर भारत को मिला अपना पहला ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर ,चीन-पाक सीमा पर होगी तैनाती

भारतीय वायुसेना को शनिवार को अपना पहला लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे गार्जियन मिल गया है. इसका निर्माण अमेरिका के एरिजोना में हुआ है. हिंदुस्तान ने अमेरिका के साथ 22 ऐसे हेलीकॉप्टर के लिए अनुबंध किया था. इससे पहले वायुसेना को चिकून हैवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर मिल चुका है.

बोइंग एएच-64 ई अपाचे को संसार का सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर माना जाता है. पिछले वर्ष अमेरिका ने इंडियन आर्मी को छह एएच-64 ई हेलीकॉप्टर देने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था.