साउथ अफ्रीका के विरूद्ध नही खेलंगे विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी

भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी आगामी टी20 सारीज में नहीं खेलेंगे. ऐसी खबरे आ रही थीं कि विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धौनी को साउथ अफ्रीका के विरूद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं चुना जाएगा. इस बात की जानकारी खुद महेंद्र सिंह धौनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ को दे दी है कि वे वेस्टइंडीज दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के विरूद्ध भी टी20 सीरीज का भाग नहीं हो पाएंगे.एमएस धौनी ने बीसीसीआइ को इस बात की भी जानकारी दे दी है कि वे वैसे संन्यास को लेकर नहीं सोच रहे.

ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर धौनी चाहते क्या हैं? इंग्लैंड में खेले गए दुनियाकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध आखिरी वनडे मैच में उतरने वाले महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज दौरे से इसलिए नाम वापस लिया था, क्योंकि उन्हें इंडियन आर्मीमें ट्रेनिंग  ड्यूटी करनी थी. लेफ्टीनेंट कर्नल की उपाधि से सम्मानित एमएस धौनी ने कश्मीर में इंडियन आर्मी में अपनी सेवाएं देकर लौट आए हैं, लेकिन इस समय वे वापसी नहीं कर रहे.

कहा जा रहा है कि बीसीसीआइ की एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली सीनियर चयन समिति गुरुवार 29 अगस्त को टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है. साउथ अफ्रीका के विरूद्ध 15 सितंबर से 22 सितंबर के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए एमएस धौनी को नहीं चुना जाएगा. इस बात के इशारा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी दे दिए हैं.