साइबर सुरक्षा सम्मेलन में होगी सरकार

अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा सम्मेलन एवीएआर-2018 में विशेषज्ञ वक्ता सरकारों और उद्योगों पर हो रहे लगातार लक्षित हमलों पर चर्चा करेंगे। यह बात यहां एक साइबर सुरक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने कही। कंपनी ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि भारत की कंपनी के-7 कंप्यूटिंग, सीईआरटी-इन (भारत की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम) के सहयोग से तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

Image result for साइबर सुरक्षा सम्मेलन में होगी सरकार

कंपनी ने कहा कि 21वीं एसोसिएशन ऑफ एंटी-वायरस एशिया रिसचर्स इंटरनेशनल कान्फ्रेंस अर्थात एवीएआर का आयोजन 28-30 नवंबर के दौरान किया जाएगा।

इस साल सम्मेलन का विषय ‘द डायनामिक सिक्युरिटी इकोसिस्टम’ होगा। एवीएआर-2018 के मंच पर 25 विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के 67 वक्ता 41 आधुनिक साइबर सुरक्षा विषयों पर अपने विचार रखेंगे।

के-7 कंप्यूटिंग के प्रबंध निदेशक व सीईओ जे. केशवर्धनन ने कहा, “हमारा मानना है कि डाटा और डिवाइस की सुरक्षा के लिए साइबर सुरक्षा समाधान को व्यापक स्तर पर अमल में लाने की आवश्कता पर जागरूकता फैलानी चाहिए।”