सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद सोना महंगा, चांदी ने लगाई 150 रुपए की छलांग

 जर्मनी और एशिया के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों का भरोसा जोखिम भरे निवेश से डगमगाया और उनकी दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में अधिक हो गई, जिससे वैश्विक और घरेलू स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के भाव बीते सप्ताह बढ गए। दिल्ली सर्राफा बाजार में इससे पिछले सप्ताह की गिरावट से उबरता हुआ सोना बीते सप्ताह 300 रुपए की साप्ताहिक तेजी में 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक मांग आने से चांदी भी 150 रुपए की छलांग लगाकर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार कमजोर पड़ने की आशंका ने एक बार फिर पीली धातु की चमक तेज कर दी। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के कारण इसकी बढत सीमित रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के मुताबिक वहां सोना हाजिर गत सप्ताह 10.35 डॉलर की साप्ताहिक तेजी के साथ 1,285.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.50 डॉलर की बढत में सप्ताहांत पर 1,288.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोने के तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी 0.05 डॉलर चढकर 15.04 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। स्थानीय बाजार में बीते सप्ताह छह दिन कारोबार हुआ।

इसमें तीन दिन सोने में नरमी और तीन दिन तेजी रही। सप्ताह के दौरान सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए की छलांग लगाकर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही बढèत के साथ 32,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर स्थिर बंद हुई।

विदेशों के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी चाँदी में तेजी रही। चाँदी हाजिर 150 रुपए चढकर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 290 रुपए की साप्ताहिक बढत में सप्ताहांत पर 37,520 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली पूरे सप्ताह क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहे।