सर्दी में वायरल होने पर ऐसे करें उपचार

बीमारियां कब आ जाये कुछ बोला नहीं जा सकता, मौसम के बदलते ही या खाने में गलत वस्तु खाने से भी बीमारी आ जाती है आकस्मित से तबियत का बिगड़ना  स्वास्थ्य में गिरावट आपको परेशान कर देती है

ऐसे में बात करें वायरल की तो इससे हर कोई परेशान रहता है पर इसका उपचार चंद कदम दूर आपकी बालकनी या रसोई में ही उपलब्ध है इसके लिए आजमाए ये नुस्खे

वायरल बुखार के उपचार से पहले इसे जानना ज़रूरी है, वायरस (जीवाणु ) से होने वाला हर बुखार वाइरल बुखार की श्रेणी में आता है, कुछ वाइरल बुखार तो जानलेवा भी हो सकते है, जैसे एबोला वायरस का संक्रमण, वाइरल बुखार के लक्षणों में सरदर्द, बॉडी में जकड़न, उल्टी, दस्त के साथ स्कीन पर लाल निशान आ जाते है लक्षण कुछ कम या ज्यादा हो सकते है, बॉडी का इम्यून सिस्टम थोड़ा निर्बल हो जाने से कमज़ोरी महसूस होती है,

यह घरेलू तरीका अच्छा हो सकते है

लगभग बीस ताजा तुलसी (Ocimum tenuiflorum) के पत्तों को एक लीटर पानी में एक चम्मच लौंग पावडर डालकर तब तक उबालें जब तक कि पानी आधा न हो जाये उसके बाद उसको छानकर हल्का ठंडा करके दो घंटे के अंतराल में पीयें तुलसी के एन्टी बैक्टिरीअल तत्व पानी में उतार कर बॉडी मे जल्दी सोंख लिए जाएगे