सर्दियों के मौसम में चेहरे पर लगालें ये 3 चीजें, हो जायेगा गोरा

ख़ूबसूरती को बरकरार रखना हर स्त्री की चाह होती है फिर चाहे सर्दी का मौसम हो या गर्मीl मगर हाँ इतना जरूर कह सकते है की सर्दी में त्वचा की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि सर्दी में त्वचा ज्यादा रूखी बेजान और शुष्क रहती है लेकिन जरूरत है आपको अपने लिए थोड़ा समय देने की ताकि खोये हुए सोन्दर्ये को वापस लाया जा सकेl

Image result for सर्दियों के मौसम में चेहरे पर लगालें ये 3 चीजें, हो जायेगा गोरा

सर्दी के मौसम में हमारी त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, क्योकि सर्दी में चलने वाली ठंडी हवा के झोकें सौन्दर्य पर काफी असर डालते हैं |

त्वचा की देखभाल के लिए स्नान करने के आधे घंटे पहले गुन-गुने सरसों के तेल से पूरे शरीर पर मालिश कर ले और फिर गुनगुने पानी से नहां ले| सर्दियों मै चेहरे की नमी बनाए रखने लिए और त्वचा रूखी होने से बचाने के लिए अपने हाथ की उंगली को गुनगुने पानी मे गीला कर ले, फिर उस उंगली से पूरे चेहरे पर शहद लगाएँ, 15-20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ़ नार्मल पानी से धो ले| ऐसा करने से आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी और चेहरे पर रूखेपन का अहसास नहीं आएगा|

ठण्ड के कारण चेहरे का रूखापन दूर करने और मुलायम बनाने के लिए 4 चम्मच गुलाबजल 3 चम्मच ग्लीसरीन और 1 निम्बू का रस निचोड़कर एक बोतल में भरकर रख लीजिये और रात को सोने से पहले पूरे चेहरे पर लगाकर सो जाएँ आप चाहे तो इसे हाथों पैरों पर भी लगा सकते है lइसका कुछ समय तक इस्तेमाल करने से आप बहुत जल्द त्वचा के रूखेपन से निजात पा सकते है और सोन्दर्ये में भी निखार पा सकते हैl

बहुत से लोगों में ये भी देखने को मिला है की जयादा सर्दी के कारण उनका चेहरा काला-सा दिखने लगता है और चेहरे की रंगत खो जाती है| चेहरे की त्वचा में रंगत और चमक बनाए रखने के लिए हफ्ते में कम-से-कम एक बार स्क्रब करे|

एक अच्छा घरेलू स्क्रब बनाने के लिए कच्चे दूध में चोकर फूलने दे, जब चोकर पूरी तरह फूल जाए तो उसमे 1 चम्मच गाजर का जूस,1 चम्मच चन्दन पाउडर और जरा-सा हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना ले| इस पेस्ट को 2-3 मिनट तक चेहरे पर लगाकर स्क्रब करे| स्क्रब करने के 10-12 मिनट बाद चेहरे को धो ले, आपका चेहरा खिल उठेगा| इस स्क्रब का प्रयोग आप चाहे तो पूरे बदन पर भी कर सकती है|

तो दोस्तों ये थे सर्दियों में त्वचा की देखभाल करके सोन्दर्ये में चार चाँद लगा देने वाले आसान और अचूक उपाय आप भी इन टिप्स को फॉलो करके अपनी ख़ूबसूरती को बरकरार रख सकते है