सरकार ने किसानों को दी ये बड़ी चेतावनी , कहा बर्दाश्त नहीं करेंगे…

वित्त मंत्री ने इस दौरान दावा कि है कि राज्य में गांववालों ने मोबाइल टॉवरों की सुरक्षा का जिम्मा उठाया है. उन्होंने कहा ‘बर्बरता किसानों या पंजाबियों का चरित्र नहीं है. गांववालों ने टेलीकॉम टॉवरों की सुरक्षा करने के लिए कमेटी गठित की है.’

उन्होंने दावा किया है कि किसान यूनियनों ने तोड़-फोड़ करने वाले लोगों से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा ‘मेरी मुख्य चिंता का कारण है पंजाब में पड़े हुए खाने के सामान की निकासी है. आंदोलनकारियों को यह नहीं लगना चाहिए कि उन्हें सुना ही नहीं जा रहा है.’

वहीं, उन्होंने टेलीकॉम टॉवरों की तोड़-फोड़ को लेकर किसानों का बचाव किया है. बादल ने कहा ‘तोड़-फोड़ में किसानों के शामिल होने का कोई कारण नहीं हैं. हम केवल भारत सरकार को सलाह देंगे. अगर वे सुनते हैं, तो यह उनके ऊपर है.

हम मामले को जल्द ही सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’ वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप भी लगाए हैं. वित्त मंत्री ने कहा ‘पंजाब में लंबे समय से कोई भी बड़ा केंद्रीय निवेष नहीं आया है. केंद्र सरकार ने पंजाब से ग्रामीण विकास फीस को भी रोक दिया है.’ उन्होंने कहा ‘पंजाब को कभी भी अपनी अर्थव्यवस्था को विविध बनाने का मौका नहीं मिला.’

गुरुवार को वित्त मंत्री बादल ने केंद्र सरकार (Central Government) पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ‘किसान दिल्ली की सीमाओं पर शीत लहरों के बीच शांतीपूर्ण तरीके आंदोलन कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा ‘ज्यादातर किसान कॉर्पोरेट्स के साथ बहस करने की स्थिति में नहीं हैं.’ बादल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार हर बार सही नहीं हो सकती है.

बादल ने कृषि कानूनों को लेकर निर्णय राज्य सरकारों पर छोड़ने की मांग की है. उन्होंने कानूनों को तैयार करने पर भी सरकार पर सवाल उठाए. वित्त मंत्री ने कहा ‘भारत सरकार के पास इन्हें लेकर कानून तैयार करने का सांवैधानिक अधिकार नहीं है.’ उन्होंने साफ किया है कि इसे सुलझाने का एक तरीका यही है कि या तो कानूनों को रोक दिया जाए या राज्यों को फैसला लेने दिया जाए. उन्होंने कहा ‘कृषि राज्य का मुद्दा होना चाहिए.’

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) की तमाम अपीलों के बाद भी राज्य में मोबाइल टॉवरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

इसे मुद्दे को लेकर गुरुवार को राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) ने कहा कि कोई भी सरकार सरकारी या निजी संपत्तियों के नुकसान को बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने जानकारी दी कि पंजाब सीएम ने टॉवरों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने टेलीकॉम टॉवरों (Telecom Towers) को निशाना बनाया था.