समाज सेवक पति-पत्नी ने मारी राजनीति में एंट्री

हल्द्वानी के निकाय चुनाव में भी अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। निकाय चुनाव में हल्द्वानी के इंदिरा नगर में एक परिवार ऐसा भी है जो अपने बच्चों और परिवार को छोड़ चुनाव मैदान में कूद पड़ा है।

NETA

इंदिरा नगर के पति-पत्नी पिछले कई सालों से समाज सेवा कर रहे हैं और इस बार भी दोनों पति पत्नी निकाय चुनाव में अलग-अलग वार्डों से पार्षद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

शकील सलमानी तीन बार से लगातार पार्षद है तो उनकी पत्नी फईम जैंबा सलमानी पिछली बार से पार्षद हैं, इस बार शकील सलमानी वार्ड नंबर 31 से और फईम जैबा सलमानी वार्ड नंबर 32 से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में है।

संयोग की बात तो ये है कि इन दोनों पति-पत्नी का चुनाव निशान भी एक ही है अलमारी, इन दिनों चुनावी माहौल में अपना घर बार छोड़ पूरा परिवार चुनाव के रण में उतर चुका है।

समाज में बेहतर छवि और गरीबों के हितैषी होने के कारण शकील सलमानी अब तक कोई चुनाव नहीं हारे यही वजह है कि इस बार अपनी पत्नी को भी वह जीता हुआ देखना चाहते हैं इसीलिए उनका परिवार भी अपने माता पिता के चुनाव प्रचार में जुट गया है।