समाजवादी पार्टी के ऑफिस में एडवोकेट ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को जिला पंचायत परिसर पर स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) ऑफिस में एक एडवोकेट का मृत शरीर फांसी के फंदे से लटका मिला है, जिसके बाद से एरिया में खलबली मच गया है घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सपा कार्यालय पहुंच गई  मृत शरीर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पहुंचा दिया है इस घटना की सूचना मिलते ही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता ऑफिस पर पहुँच चुके हैं

उल्लेखनीय है कि हमीरपुर जिला पंचायत में दूसरी मंजिल पर सपा का ऑफिस है इस ऑफिस में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव के रिश्तेदार एडवोकेट शिव सिंह यादव रहते थे शिव सिंह यादव कुरारा थाना एरिया के जलाला गांव के निवासी थे, लेकिन वे हमीरपुर के सपा ऑफिस में रहकर अपनी वकालत करते थे सोमवार को प्रातः काल पड़ोस में रहने वाले बवाली पाल की पत्नी चाय बनाने के लिये एडवोकेट के कमरे पर पहुंची, जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा ठोका तो वह खुल गया, वहीं कमरे के भीतर शिव सिंह यादव को फांसी के फंदे पर झूलते देख बवाली की पत्नी गश खाकर गिर पड़ी घटना की सूचना जब जिला पंचायत परिसर पर लोगों को मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी

इसके बाद सदर कोतवाली ए के सिंह पुलिस बल के साथ सपा ऑफिस पहुंचे  मृत शरीर को फांसी से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की जानकारी मिलते ही सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य सौरभ यादव और तमाम कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त कुछ एडवोकेट भी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना पाते ही मृतक एडवोकेटके परिजन भी मौके पर आ पहुंचे कोतवाल ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये मृत शरीर पहुंचा दिया है सदर कोतवाल ने बताया कि मामले की छानबीन भी की जा रही है