सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 46,200 के पार

घरेलू शेयर बाजार में बीते सत्र की गिरावट के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को फिर तेजी लौटी। आरंभिक कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नई उंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 46,200 से उपर तक उछला और निफ्टी भी 13,550 के उपर तक चढ़ा।

सेंसेक्स ने 46,212.53 के ऊपरी स्तर को छुआ और खबर लिखे जाने तक 249.43 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 46,209.31 पर था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 73.20 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 13,551.50 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक छह प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 143.62 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 45,959.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 13,478.30 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 2,259.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।